एक बहन जुटी है देश सेवा में तो दूसरी ने मेडल जिताकर गर्व से ऊंचा किया सिर

जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेले जा रहे हैं. भारत की बेटियों ने ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. पीवी सिंधु ने भी ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता. देश की एक और बेटी ने ओलंपिक में मेडल पक्का कर लिया है.

लवलीना ने ओलंपिक में मुक्केबाजी में देश के लिए मेडल पक्का कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन देश सेवा में जुटी हुई हैं. लवलीना की बहन सीआईएसएफ में हैं और वह जोधपुर में एयरपोर्ट पर तैनात हैं. लवलीना की कामयाबी पर हर कोई खुश है.

देश को भी लवलीना पर गर्व है, जिन्होंने कांस्य पदक पक्का कर लिया है. सबको यही उम्मीद है कि वह इसे सिल्वर या गोल्ड में तब्दील कर देंगी. लवलीना की बहन लीमा भी अपनी बहन की सफलता पर खूब जश्न मना रही हैं.

लवलीना केवल कांस्य पदक से संतोष नहीं करना चाहतीं. वह भारत को गोल्ड मेडल जिताना चाहती हैं. बता दें कि लवलीना ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया. मां ने ही दोनों बहनों को खेल कूद और पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*