महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं है. अगर महिलाएं अपने पर आ जाएं तो कुछ भी कर दिखाने का मादा रखती हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने सभी रेलवे अधिकारियों को झुकने पर मजबूर कर दिया. इस लड़की की जिद के आगे भारतीय रेलवे झुक गया और उसे केवल एक यात्री के लिए राजधानी एक्सप्रेस को 535 किलोमीटर तक चलाना पड़ा.
अनन्या नाम की एक लड़की बीएचयू कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रही है. उसने रांची के लिए ट्रेन की टिकट बुक करवाई थी. अनन्या के साहस और हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है. भारतीय रेलवे के अधिकारी भी उसकी जिद के आगे मजबूर हो गए. राजधानी एक्सप्रेस को अनन्या की वजह से 535 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी.
अनन्या के साथ राजधानी एक्सप्रेस में 929 यात्री भी यात्रा कर रहे थे. सभी लोग उसकी बात से सहमत थे. उनका मानना था कि अनन्या बिल्कुल सही कह रही है. अगर हमने रांची के लिए टिकट बुक की है तो हमें रांची स्टेशन पर ही छोड़ा जाना चाहिए. पर बाकी लोग अनन्या की तरह अपने हक के लिए लड़ना नहीं चाहते थे. बाकी लोग रांची के लिए बस से रवाना हो गए.
लेकिन अनन्या इस बात के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हुई. उन्होंने भारतीय रेलवे ऑफिसर से इसकी शिकायत की. रेलवे अधिकारियों ने अनन्या के लिए कार का इंतजाम भी करवाया. लेकिन अनन्या ने उनकी बात नहीं मानी. 8 घंटे तक बातचीत के बाद आखिरकार रेलवे अधिकारियों ने अनन्या की बात मानी और राजधानी एक्सप्रेस को एक यात्री के लिए 535 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी. अनन्या लगभग रात 1:45 बजे रांची पहुंची. अनन्या के संघर्ष की कहानी की हर कोई तारीफ कर रहा है.
Leave a Reply