शादी बहुत ही पवित्र बंधन माना जाता है. शादी के लिए लड़के-लड़की दोनों का सहमत होना आवश्यक होता है. लेकिन कर्नाटक के अलूर तालुक के एक गांव से बेहद अनोखा मामला सामने आया है. दो लड़कियां एक ही लड़के से शादी के लिए जिद पर अड़ गई. दोनों को काफी समझाया गया. लेकिन दोनों नहीं मानी.
फिर गांव वालों ने समस्या को सुलझाने के लिए टॉस कराने का निर्णय किया. हालांकि फिर कुछ ऐसा हो गया कि टॉस भी नहीं कराया गया और दुल्हन का चुनाव भी हो गया. दरअसल, एक युवक का 2 लड़कियों से चक्कर चल रहा था. शादी से ठीक पहले ही दोनों लड़कियां युवक के पास पहुंच गई और उससे शादी के लिए अड़ गई.
दोनों में से कोई भी पीछे नहीं हट रही थी. एक युवती ने तो अपनी जान देने की भी कोशिश की. फिर गांव वालों ने यह निर्णय किया कि युवक की शादी किस लड़की से होगी, इसके लिए टॉस से ही फैसला किया जाए. गांव वालों ने एक बॉन्ड पर तीनों के साइन करवा लिए और शर्त रखी कि टॉस से जो भी फैसला होगा, वह माना जाएगा.
हालांकि टॉस होने से पहले ही दूल्हे ने उस लड़की को गले लगा लिया जिसने अपनी जान देने की कोशिश की थी. यह देख कर दूसरी लड़की ने युवक को जोरदार थप्पड़ मार दिया. इसके साथ ही फैसला हो गया कि दुल्हन कौन होगी और टॉस भी नहीं हुआ.
Leave a Reply