यह तो हम सभी जानते हैं कि बीते गुरुवार को टीवी और फिल्म के चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह उर्फ अनु का सड़क हादसे के दौरान निधन हो गया शिवलेख अपने परिवार के साथ कार में सफर कर रहे थे तभी उनकी गाड़ी को सामने से एक गाड़ी आकर टक्कर मार दी और इस हादसे के दौरान शिवलेख की मौत हो गई और उनके माता-पिता बुरी तरह से घायल हो गये कहा जा रहा है कि उनके माता-पिता की जान बच गई है लेकिन शिवलेख अब इस दुनिया में नहीं रहे आपकी जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि शिवलेख पहले ऐसे सितारे नहीं है जिन्होंने हादसे के दौरान अपनी जान खोइ है बॉलीवुड में बहुत से ऐसे और इस हादसे के दौरान मौत हो गई शिवलेख पहले ऐसे सितारे नहीं है जिन्होंने हादसे के दौरान अपनी जान खोइ बॉलीवुड में बहुत से सितारे थे जो कार एक्सीडेंट या प्लेन क्रैश के दौरान हादसे का शिकार हो गए और जान से चले गए आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में।
सौंदर्य- अमिताभ बच्चन के साथ सूर्यवंशम फिल्म में दिखने वाली सौंदर्य को भले कौन नहीं जानता उनकी अदाकारी को सूर्यवंशम फिल्म में काफी पसंद भी किया गया था लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं कि 2004 में बेंगलुरु में इलेक्शन कैंपेन हेतु प्लेन में सफर कर रही सौंदर्य का प्लेन क्रैश हो गया और उनकी मौत हो गई थी।
दिव्या भारती- अप्रैल 1993 में बालकनी से गिरने के कारण दिव्या भारती की जान चली गई थी उस दौरान वह सिर्फ 19 साल की थी शुरुआत के कुछ लोग इसे साजिद नाडियाडवाला द्वारा मर्डर बता रहे थे लकिन 1998 में पुलिस ने इसे एक्सीडेंटल डेथ बताकर केस को क्लोज कर दिया।
जसपाल भट्टी- कॉमेडियन अभिनेता जसपाल भट्टी का निधन पावर कट फिल्म के प्रमोशन के लिए जाते समय एक रोड एक्सीडेंट में हो गया था बाद 2012 अक्टूबर की है जब यह घटना जालंधर के शाहकोट में हुई थी उनकी उम्र महज 57 साल की थी।
तरुणी सचदेव- पा फिल्म में अमिताभ बच्चन के दोस्त की भूमिका निभाने वाली तरुणी सचदेव का निधन एक हादसे के दौरान हुआ था बात 14 मई की है जब उनके साथ एक जानलेवा हादसा हुआ था और उनका नेपाल जाते समय प्लेन क्रैश हो गया था तरुणी जी ने प्लेन में चढ़ने से पहले दोस्तों से मजाक कहा था कि उनकी यह अंतिम यात्रा होगी और यह बात एकदम सच निकला और उनका निधन हो गया।
रेखा सिंधु- बात 2017 मई की है जब वह चेन्नई बेंगलुरु हाईवे में सफर कर रही थी तब उनका एक कार एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक्ट्रेस की जान चली गई उस समय वह सिर्फ 22 साल की थी रेखा सिद्धू तमिल, कन्नड़ टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री कही जाती थी।
Leave a Reply