आज हम आपको सरकारी स्कूल से पढ़ने वाले उस लड़के के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बन गया.
केरल के कोल्लम जिले में स्थित कडक्कल कस्बे के अरुण एस नायर ने यूपीएससी 2019 की परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल की. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से की थी.
डॉक्टरी की परीक्षा में उन्होंने स्टेट फोर्थ रैंक हासिल की जिसके बाद 2017 में उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री पूरी की और इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखते थे. लेकिन जब वह डॉक्टरी लाइन में आए तो उनका मन बदल गया. उनके पिता सेना से रिटायर हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं.
अरुण ने तीसरे ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की. बता दें कि अरुण ने चिकित्सा विज्ञान को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना था. उस वक्त उनका इरादा पक्का था कि वह मेडिकल साइंस को ही अपने ऑप्शनल में लेंगे. उन्होंने कोई कोचिंग भी नहीं की और केवल सेल्फ स्टडी के जरिए ही सफलता हासिल की.
Leave a Reply