
आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. लेकिन आज हम आपको उस परिवार के बारे में बता रहे हैं जहां एक ही घर से 11 फर्स्ट क्लास अफसर हैं. हरियाणा के जींद जिले के डूमरखां कलां गांव केचौधरी बसंत सिंह श्योंकद के परिवार में 11 अफसर हैं. चौधरी बसंत सिंह खुद ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे. वह केवल चौथी क्लास पास थे.
हाल ही में 99 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया. बसंत सिंह के परिवार में 2 आईएएस, एक आईपीएस समेत 11 क्लास वन ऑफिसर है. बसंत सिंह के चारों बेटे फर्स्ट क्लास अधिकारी हैं. उनकी बहू और पोता आईएएस अधिकारी है. उनकी एक पोती भी आईपीएस अधिकारी है और दूसरी पोती आईआरएस अधिकारी है.
बसंत सिंह के बड़े बेटे रामकुमार श्योकंद कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं. उनका बेटा यशेंद्र आईएएस अधिकारी है. जबकि उनकी बेटी स्मिति चौधरी रेलवे एसपी के रूप में अंबाला में कार्यरत हैं और उनके पति बीएसएफ में आईजी हैं.
बसंत के दूसरे बेटे कॉन्फेड में जीएएम थे, उनकी पत्नी DEO हैं.बसंत सिंह श्योंकद के घर में बहु-बेटे, पोता-पोती हर कोई किसी ना किसी बड़े सरकारी पद पर अपनी सेवाएं दे रहा है.
Leave a Reply