छत्तीसगढ़ के कुम्हार ने बनाया 24 घंटे जलने वाला अनोखा जादुई दीया, जिसे खरीदने के लिए सब हैं बेताब

जिंदगी में परिश्रम तो सबको करना पड़ता है. बिना परिश्रम के जिंदगी नहीं चल सकती. प्रकृति के संसाधनों का उपयोग भी वही लोग कर सकते हैं, जो परिश्रम करते हैं. आज हम आपको बेहद मेहनती और परिश्रमी अशोक चक्रधारी की कहानी बता रहे हैं जिन्होंने एक जादुई दीया बनाया है जो 24 घंटे जलता है.

अशोक चक्रधारी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और पेशे से कुम्हार हैं. वह लोगों के लिए सस्ते दिए बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं. अशोक ने एक ऐसा दीया भी बनाया है जो 24 घंटे तक लगातार जलता है. अशोक छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कोंडागांव गांव में रहते हैं.

 

अशोक ने जो दीए बनाए हैं उनकी बहुत ज्यादा डिमांड है. उन्होंने झिटकू-मिटकी नामक एक कला केंद्र भी खोला है. अशोक ने जो दीया बनाया है उसमें तेल का फ्लो अपने आप होता है. उन्होंने ऑनलाइन वीडियो देख कर दीया बनाने के लिए तकनीकी सीखी. इस दीए का नाम उन्होंने जादुई दीया रखा है. इस दीए को बनाने के लिए उन्होंने यूट्यूब से कई तकनीकी सीखी और फिर इस दीए का निर्माण किया.

जैसे ही दीए का तेल खत्म होता है, इसमें और तेल भर जाता है. इस तरह यह दीया लगातार जलता रहता है. नीचे के हिस्से को गोलाकार बनाया गया है, जहां बत्ती लगाई जाती है और दूसरे भाग का आकार केतली जैसा है, जिसमें तेल भरा जाता है. लगभग 1 साल की कठोर मेहनत के बाद अशोक को अपने प्रयास में सफलता मिली.

अशोक जब चौथी कक्षा में पढ़ते थे तभी वह अपने पिता के साथ मिट्टी का काम करने लगे थे. अशोक लोगों के घरों में जाकर मिट्टी के दीए बनाते थे. हालांकि माता-पिता की मृत्यु के बाद सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*