ए आर रहमान को तो आप सभी जानते होंगे ना से बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड मैं भी ए आर रहमान ने काम किया है और अपनी सिंगिंग से लोगों का दिल जीता है आपको बता दें कि ए आर रहमान ने आज जो भी हासिल किया है वह अपने बलबूते पर किया है इसके अलावा बहुत कम लोगों को पता है कि ए आर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार है लेकिन उन्होने मुस्लिम धर्म अपनाकर अल्लाह रखा रहमान बन गए आइए जानते हैं आखिर क्या वजह थी कि ए आर रहमान ने हिंदू धर्म त्याग कर मुस्लिम धर्म को अपना लिया।
ए आर रहमान जब 4 साल के थे तब उन्होंने अपने पिता से कीबोर्ड प्ले करना सिख लिया था आपको बता दें कि ए आर रहमान के पिता फिल्म स्कोर कंपोजर थे ए आर रहमान जब 9 साल के हुए तब उनके पिता की मौत हो गई परिवार को उनके म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट किराए पर देकर ही अपना गुजारा करना पड़ता था ए आर रहमान इतने गरीब हो गए थे कि उनके पास अपने स्कूल की फीस देने तक का पैसा नहीं था इस कारण से उन्हें स्कूल से भी बाहर निकाल दिया इसके बाद जब ए आर रहमान बढ़े हुए तब उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक बैंड बनाया और अपनी पढ़ाई छोड़ दी और फुल टाइम म्यूजिशियन बन गए।
ए आर रहमान ने इसलिए छोड़ा हिंदू धर्म
रहमान हिंदू परिवार में पैदा हुए घर वालों ने उनका नाम दिलीप कुमार रखा था लेकिन रहमान को यह नाम बिल्कुल भी पसंद नहीं था उनके हिसाब से नाम उनकी इमेज से मेल नहीं खाता था एक बार रहमान की मां बेटी की कुंडलि लेकर ज्योतिष के पास गई जहां ज्योतिषी रहमान की बहन के बजाय उनके बारे में बात करने लगी उन्होंने सलाह दी कि इनका नाम दिलीप कुमार से हटाकर अब्दुल रहमान या अब्दुल रहीम रख दो।
इस घटना के बाद ए आर रहमान की बहन 1984 में तबीयत बहुत ही खराब हो गई डॉक्टर ने भी हाथ खड़े कर दिए ए आर रहमान ने अपनी बहन की सलामती के लिए मस्जिद में दुआएं मांगी उनकी दुआ रंग लाई और बहन ठीक हो गई इसके बाद वे खुश होकर कादरी साहब के छत्रछाया में उन्होंने 23 साल की उम्र में इस्लाम धर्म को कुबूल कर लिया।
Leave a Reply