![PicsArt_06-15-07.26.26](https://media14live.com/wp-content/uploads/2021/06/PicsArt_06-15-07.26.26-scaled.jpg)
अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो लाख बाधाएं आएं, आपको कोई नहीं रोक सकता. बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने सपने को पूरा करने के लिए जुटे रहते हैं. आज हम आपको तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले सत्य साईं कार्तिक के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के ग्राउंड से लेकर यूपीएससी तक का सफर तय किया.
कार्तिक पढ़ाई में हमेशा से ही अच्छे थे, लेकिन उन्हें क्रिकेट खेलना भी पसंद था. जब वह इंटरमीडिएट में पास हुए तो उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में दाखिला लिया. उन्होंने यूनिवर्सिटी लेवल की क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया. वह राज्य की अंडर-19 टीम में भी खेले.
हालांकि इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने की ठान ली जिसके लिए वह यूपीएससी परीक्षा पास करने की तैयारी में जुट गए.
हालांकि उन्हें यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. तीन बार तो वह प्री परीक्षा में ही फेल हो गए थे. लेकिन उन्होंने जब चौथी बार प्रयास किया तो यूपीएससी में उन्होंने 103 रैंक प्राप्त की. इस तरह से वह आईएएस ऑफिसर बन गए.
Leave a Reply