ये टीवी एक्ट्रेसेस छोटे कपड़ों से सख्त करती है नफरत, शरीर दिखाना बिल्कुल भी नहीं है पसंद

टीवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां मौजूद है यह अभिनेत्रियां सिरियल में काम करके घर घर में मशहूर हो चुकी है आज इन अभिनेत्रियों की फैन फॉलोइंग किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है टीवी की अभिनेत्रियां अपनी अभिनय प्रतिभा और एक्टिंग से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती है और उन्हें पछाड़ने का हुनर भी रखती है टीवी की इन अभिनेत्रियों ने साबित किया है कि ग्लैमरस दिखने के लिए छोटे कपड़ों की जरूरत नहीं है आप धार्मिक कपड़े पहनकर भी ग्लैमरस दिख सकते हैं जैसे साड़ी, सूट सलवार वैसे तो बॉलीवुड अभिनेत्रीया फेमस होने के लिए छोटे कपड़े पहनने से परहेज नहीं करती आज हम इस पोस्ट के द्वारा आपको बताएंगे की कौन सी ऐसी टीवी एक्ट्रेसेस है जो कि छोटे कपड़े पहनने से करती है परहेज।

दिव्यंका त्रिपाठी– टीवी की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल अभिनेत्री मनी जाने वाली दिव्यंका त्रिपाठी को भले कौन नहीं जानता उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत दुल्हन नाम के सीरियल से की थी इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के शो यह है मोहब्बतें में इशिता भल्ला का किरदार निभाया इस किरदार को निभाने के बाद दिव्यंका त्रिपाठी की फैन फॉलोइंग एकदम से बढ़ गई और आज दिव्यंका त्रिपाठी टीवी की टॉप एक्ट्रेस मानी जाती है आपको बता दें जहां दिव्यंका त्रिपाठी को टीवी इंडस्ट्री में काम करते 15 साल हो गया है वहीं उन्होंने आज तक छोटे कपड़ों को हाथ भी नहीं लगाया और वह हमेशा ट्रेडिशनल कपड़े ही पहनती है।

कृतिका सेंगर– कृतिका सिंगर टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी शख्सियत है कृतिका पुनर्विवाह, झांसी की रानी, कसम, तेरे प्यार मे, सर्विस वाली बहू जैसी सीरियस में नजर आ चुकी है आपको बता दें कि जब भी कृतिका को डायरेक्टर छोटे कपड़े पहनने को कहते थे वह हमेशा मना कर दिया करती थी इतना ही नहीं उन्होंने तो इंटिमेट सीन देने से भी मना कर दिया था और यह बात व डायरेक्टर को डायरेक्ट बोल देती थी।

अलीशा पंवार- अलीशा पंवार भी टीवी की एक मशहूर अभिनेत्री मानी जाती है इश्क मरजावा, जमाई राजा और थपकी प्यार की जैसे शो में नजर आ चुकी अलीशा की उम्र सिर्फ 23 साल है इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने इतनी सारे टीवी शोस में काम किया है इतनी सफल होने के बावजूद भी कभी अलीशा ने छोटे कपड़ों का सहारा नहीं लिया और अक्सर डायरेक्टर को छोटे कपड़े पहनने से मना कर देती थी।

दीपिका कक्कड़- बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ को भले कौन नहीं जानता ससुराल सिमर का से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली दीपिका कक्कड़ को आज किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है दीपिका कक्कड़ ने लगभग 6 साल तक सिमर का किरदार निभाया आपको बता दें कि जब भी उन्हें छोटे कपड़े पहनने के लिए बोला जाता था वह अक्सर मना कर देती थी यहां तक कि वह इंटीमेट सीन करने से भी डायरेक्टर को मना कर देती थी।

परिधि शर्मा- परिधि शर्मा जी टीवी के सीरियल जोधा अकबर में नजर आ चुकी है आपको बता दें कि जोधा अकबर उस समय का बहुत ज्यादा फेमस सीरियल माना जाता है इसके किरदार को निभाने के बाद परिधि शर्मा बहुत ज्यादा फेमस हो गई थी इसके बाद 2016 में मां बनने के बाद परिधि ने छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया इन दिनों वह सोनी के सीरियल पटियाला बेब्स में नजर आ रही है आपको बता दें कि जब भी डायरेक्टर के द्वारा परिधि को छोटे कपड़े पहनने के लिए कहा गया तब वह मना कर देती थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*