टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो चुका है. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल अपने नाम किया और पिछले 121 सालों का सूखा खत्म किया. आज हम आपको बताने वाले हैं कि नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति कितनी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीरज चोपड़ा की अनुमानित संपत्ति 1 से 3 मिलियन डॉलर है. नीरज चोपड़ा ने पिछले साल कोविड-19 महामारी के दौरान पीएम केयर्स फंड में 2 लाख रुपये का डोनेशन दिया था. नीरज चोपड़ा 6 स्वर्ण पदक समेत कुल मिलाकर 7 पदक जीत चुके हैं. वह राष्ट्रमंडल और एशियाई चैंपियन खेलों में भी पदक जीत चुके हैं.
उन्होंने जूनियर सर्किट में भी बहुत सफलता हासिल की. नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव के रहने वाले हैं और वह रोर (क्षत्रिय) समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. नीरज चोपड़ा को 2016 में भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया था.
ओलंपिक में भारत को गोल्ड पदक जिताने के बाद नीरज चोपड़ा दुनिया भर में मशहूर हो गए हैं. उनको लिए पुरस्कारों और करोड़ों रुपए की इनामी राशि की भी घोषणा की जा चुकी है.
Leave a Reply