महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता हैं. भारतीय करेंसी के हर नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होती है. पर क्या आपको यह पता है कि यह तस्वीर कहां की है और पहली बार कब भारतीय करेंसी नोटों पर गांधी जी की तस्वीर छपी थी. अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं.
भारत में 1947 तक ब्रिटिश किंग जॉर्ज की तस्वीर वाले करंसी नोट चलते थे. लेकिन जब भारत को आजादी मिल गई तो किंग जॉर्ज की तस्वीर को हटाने की मांग उठने लगी. हालाकि भारतीय करंसी नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपवाने के फैसले को लेने के लिए सरकार ने काफी वक्त लिया.
किंग जॉर्ज की तस्वीर हटा कर पहले सारनाथ स्थित लॉयन कैपिटल की तस्वीर छपने लगी. हालांकि 1969 में रिजर्व बैंक ने पहली बार स्मरण के तौर पर गांधी जी की तस्वीर वाले ₹100 के नोट पेश किए. यह साल उनका जन्म शताब्दी वर्ष था. उनकी तस्वीर के पीछे सेवाग्राम आश्रम की भी तस्वीर थी.
मौजूदा नोटों में गांधीजी की जो तस्वीर नजर आती है वह करेंसी नोट पहली बार 1987 में छपे थे. गांधीजी के मुस्कुराते चेहरे वाली इस तस्वीर के साथ ₹500 का नोट अक्टूबर 1987 में पेश किया गया था, जिसके बाद गांधी जी की यही तस्वीर अन्य करंसी नोटों पर भी इस्तेमाल होने लगी.
कहां से ली गई थी यह तस्वीर
मौजूदा नोटों पर छपने वाली गांधी जी की तस्वीर 1946 में पूर्व वायसराय हाउस (मौजूदा राष्ट्रपति भवन) में खींची गई थी. जब गांधी जी म्यांमार (तब बर्मा) और भारत में ब्रिटिश सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत फ्रेडेरिक पेथिक लॉरेंस से मिलने के लिए पहुंचे थे. ये तस्वीर किस फोटोग्राफर ने खींची थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Leave a Reply