जानिए पासपोर्ट बनवाने के लिए कहाँ और कैसे अप्लाई करें

आजकल के युवाओं की दिलचस्पी दूसरे देशों में नौकरी करने में बहुत बढ़ रही है. दूसरे देशों में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. पासपोर्ट बनवाना बहुत ही मुश्किल होता है. लेकिन सरकार ने अब यह पूरा प्रोसेस बहुत आसान कर दिया है. पहले पासपोर्ट बनाने के लिए हमें पासपोर्ट सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब आप पासपोर्ट बनवाने के लिए पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर के काउंटर पर जाकर ही आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
आप पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. फॉर्म सबमिट करने के बाद फीस भरनी होगी, जिसके बाद आपको एक तारीख दी जाएगी. आपको उस तारीख पर अपने डॉक्यूमेंट के साथ अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 15 दिन लग जाते हैं.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल की मार्कशीट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज लेकर पोस्ट ऑफिस जाना होगा. लगभग 15 दिन में सारी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी और आपका पासपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा.

पासपोर्ट बनवाने की फीस
36 पन्नों के पासपोर्ट के लिए आपको 1000 रुपये, 60 पेज के पासपोर्ट के लिए आपको 1500 रुपये की फीस देनी होगी. बच्चों के पासपोर्ट के लिए आपको ₹600 चुकाने होंगे. इसके अलावा अगर आप 36 पेज का डुप्लीकेट पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपको 2500 रुपये और 60 पेज का डुप्लीकेट पासपोर्ट बनवाने के लिए 3000 रुपये फीस भरनी होगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*