यूपीएससी परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. लेकिन 80-90 उम्मीदवार ही सफल होते हैं. यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और सिविल सेवा में जाने के लिए यह परीक्षा ही एकमात्र प्रवेश द्वार है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक आईएएस अधिकारी को रिटायरमेंट के बाद क्या सुविधाएं मिलती हैं. नहीं तो आज जान लीजिए.
आजीवन मिलती है पेंशन
आईएएस अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद आजीवन पेंशन मिलती है. हालांकि इसके लिए उनके वेतन में से 10% की कटौती होती है, जबकि सरकार इसमें 14% का योगदान जोड़ती है.
दूसरे सरकारी विभागों में नौकरी
रिटायर होने के बाद आईएएस अधिकारियों को अन्य क्षेत्रों में भी नौकरी मिल जाती है. जैसे- राज्यपाल, उपराज्यपाल, सीएजी, सीईसी, यूपीएससी, सीआईसी, विभिन्न आयोगों, न्यायाधिकरण सार्वजनिक क्षेत्र के बोर्डों आदि पदों पर नियुक्त कर लिया जाता है. लेकिन यह अधिकारियों के ऊपर ही निर्भर करता है कि वह रिटायरमेंट के बाद दोबारा से नियुक्त होना चाहते हैं या नहीं.
मिलती है सिक्योरिटी
आईएएस अधिकारी का काम बहुत ही जोखिम पूर्ण होता है. इसी वजह से जब वह अपनी ड्यूटी करते हैं तो कुछ लोगों से उनकी दुश्मनी भी हो जाती है. अगर किसी आईएएस अधिकारी को रिटायरमेंट के बाद खतरा महसूस होता है तो उन्हें सरकार की तरफ से सिक्योरिटी दी जा सकती है.
Leave a Reply