एक्टर सलमान खान को कौन नहीं जानता बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले सलमान खान ने इस साल अपना 56 वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया है एक्टर को लगभग 30 से 32 साल हो गए बॉलीवुड में काम करते फिल्मों के साथ-साथ भाईजान अपने डांस स्टेप्स के लिए और अपनी बिहेवियर के लिए भी बहुत मशहूर है बहुत से लोग सलमान खान के फैशन को फॉलो करते हैं फिर चाहे ब्रेसलेट लुक हो या उनका टी-शर्ट सभी उनके फैशन को पसंद करते हैं बात करें सलमान खान की पहनने वाले ब्रेसलेट की तो सलमान खान शुरुआत से ही अपनी दाई कलाई में नीले पत्थर वाला एक ब्रेसलेट पहनते हैं फिल्म की शूटिंग के लिए भी वह उसे नहीं उतारते क्या आपको पता है इस ब्रेसलेट के पीछे का राज नहीं तो आइए हम बताते हैं
आज हम आपको बताने जा रहे हैं सलमान खान की दाई कलाई में पहनने वाले ब्रेसलेट के पीछे का राज सलमान खान ने एक बार अपने फेन के साथ बातचीत के दौरान अपने ब्रेसलेट पहनने के पीछे की कहानी का खुलासा किया था सलमान खान के फैन पेज ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में सलमान खान ने अपने ब्रेसलेट को लेकर कुछ खुलासे किए हैं इस थ्रोबैक वीडियो में एक पब्लिक इवेंट में सलमान खान के फैन ने जब सलमान खान से इस ब्रेसलेट के महत्व के बारे में पूछा था।
सलमान खान ने अपने फैंस को इस ब्रेसलेट को लेकर कहा कि फिरोजा दो तरह के लिविंगस्टोन में से एक है सलमान आगे कहते हैं कि इससे होता है कि अगर आप पर कोई नेगेटिविटी आने वाली है तो पहले से ही उसे ले लेता है और खत्म कर देता है जब कोई नेगेटिव लेता है तो इसमें दरारें आ जाती है यह मेरा आठवां स्टोन है आपको बता दें कि सलमान के लिए यह ब्रेसलेट बहुत कीमती है जब सलमान खान अपने पनवेल वाले फार्महाउस में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे तब उनका यह ब्रेसलेट खो गया था उस वक्त सामान का चेहरा एकदम से उतर गया था और उनके दोस्तों से लेकर सर्वेंट तक को खोया ब्रेसलेट खोजना पड़ा फिर जब जाकर ब्रेसलेट मिला तब जाकर सलमान खान शांत हुए।
Leave a Reply