जानिए हर घंटे कितना कमाते हैं मुकेश अंबानी और उनकी रिलायंस

मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. पिछले कुछ सालों में मुकेश अंबानी की संपत्ति में बहुत बढ़ोतरी हुई है. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन है. हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्रति घंटे 6.32 करोड़ रुपये का मुनाफा किया, जो पहले की तुलना में 67 फीसदी ज्यादा रहा.

आरआईएल में मुकेश अंबानी की 42 फ़ीसदी हिस्सेदारी है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति इस समय 77.3 अरब डॉलर (5,74,6250 करोड़ रुपये) हो गई है. पिछली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिवेन्यू में लगभग 57.4% की बढ़ोतरी हुई है.

रिलायंस को 1745.7 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है, जो प्रति घंटे 72.74 करोड़ रहा. सबसे ज्यादा मुनाफा रिलायंस को जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस रिटेल बिजनेस से हुआ है. हर घंटी जियो से 1.67 करोड़ का मुनाफा हुआ तो वहीं रिलायंस रिटेल से 44 लाख रुपए प्रति घंटे का मुनाफा हुआ, जो कुल मुनाफे के आधे से भी ज्यादा है.

हर घंटे जियो से 10.19 करोड़ रुपए का राजस्व मिला. जबकि रिलायंस रिटेल से 17.64 करोड़ का राजस्व प्रति घंटे मिला. रिलायंस जियो को जून तिमाही में 1.4 करोड़ नए ग्राहक मिले, जिससे कंपनी को बहुत फायदा हुआ है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*