हर साल UPSC परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी बैठते हैं. लेकिन कुछ ही सफल हो पाते हैं. यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे बड़े अधिकारियों के पद पर चयन होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनने पर कितनी सैलरी मिलती है.
किन विभागों में काम करते हैं आईएएस अधिकारी
आईएएस अधिकारी की नियुक्ति विभिन्न मंत्रालयों और प्रशासन के विभिन्न विभागों में होती है. एक आईएएस अधिकारी का सबसे बड़ा पद कैबिनेट सेक्रेटरी का होता है.
कितनी होती है आईएएस अधिकारी की सैलरी
आईएएस अधिकारी को बहुत अच्छी सैलरी मिलती है. सातवें वेतन आयोग के हिसाब से, आईएएस अधिकारियों की बेसिक सैलरी 56,100 रुपये होती है. इसके अलावा उन्हें यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता जैसे कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. कुल मिलाकर आईएएस अधिकारी की प्रति महीने सैलरी एक लाख से ज्यादा ही होती है.
प्रमोशन होने के साथ-साथ आईएएस अधिकारियों की सैलरी बढ़ती जाती है. जब आईएएस अधिकारी कैबिनेट सेक्रेटरी के पद पर पहुंच जाता है तो उसे प्रतिमाह ढाई लाख रुपए की सैलरी मिलती है. आईएएस सैलेरी स्ट्रक्चर को 8 ग्रेडों में बांटा गया है, जिसके हिसाब से उन्हें एक विशिष्ट बेसिक पे और ग्रेड पे मिलता है. इसी हिसाब से महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, चिकित्सा भत्ता, वाहन भत्ता भी निर्धारित किया जाता है.
Leave a Reply