हर रोज शेयर मार्केट की तरह सब्जियों के दामों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आए दिन कोई सब्जी महंगी हो जाती है तो कभी किसी सब्जी के दाम बहुत गिर जाते हैं. प्रशासन द्वारा तय किए गए रिटेल के मुताबिक, पहाड़ी आलू की कीमतों में 5 रुपये की वृद्धि हुई है. वहीं टमाटर की कीमतें 5 रुपये कम हो गई है.
बाकी सब्जियों के दामों में भी थोड़ा बहुत फेरबदल हुआ है. सबसे महंगी तो मटर दिख रही है जिसका भाव 100 रुपये किलो है. लोकल प्याज 25 से 30 रुपये किलो बिक रही है. जबकि इंदौरी प्याज के दाम 30 से 40 रुपये प्रति किलो है. टमाटर का भाव भी 25-30 रुपये प्रति किलो है.
नींबू की कीमतें अब पहले की अपेक्षा कम हो गई है. नींबू 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि भिंडी की कीमत 30 से 40 रुपये प्रति किलो है. वही कद्दू 25 से ₹30 प्रति किलो और अरबी ₹25 प्रति किलो बिक रही है. हरी मिर्च की कीमतें भी बहुत ज्यादा पहुंच गई है. हरी मिर्च 40 से ₹50 प्रति किलो बिक रही है. खीरा 25 से ₹40 प्रति किलो है.
Leave a Reply