सब टीवी के मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता घनश्याम नायक का जीवन इन दिनों बहुत मुश्किलों में बीत रहा है. वह कैंसर जैसी भयानक बीमारी से पीड़ित हैं. अप्रैल महीने में उन्हें अपनी बीमारी का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने अपनी बीमारी का इलाज शुरू करवा दिया.
नट्टू काका ने कैंसर के इलाज के लिए काम से ब्रेक ले लिया. कुछ महीने पहले उनका एक ऑपरेशन हुआ था. हाल ही में घनश्याम नायक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो काफी वायरल भी हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी बहुत हैरान हैं.
इन तस्वीरों में नट्टू काका बहुत कमजोर नजर आ रहे हैं. वह कुर्ता-पजामा पहने हुए दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर बहुत सूजन नजर आ रही है. हालांकि फिर भी वह मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक इंटरव्यू में घनश्याम नायक के बेटे ने बताया था कि उनके पिता को 5 महीने पहले गले में कुछ स्पॉट्स दिखने लगे थे. इसके बाद उनके गले की एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग करवाई गई, जिसमें पता चला कि उन्हें कैंसर है.
यह खबर मिलते ही परिवार वालों ने बिना कोई देरी किए उनकी कीमोथेरेपी शुरू करवा दी. फिलहाल घनश्याम नायक का इलाज चल रहा है और हर रोज उनकी स्कैनिंग होती है. बीते साल भी घनश्याम नायक के गले से 8 गांठें निकाली गई थीं. वह 77 साल के हो चुके हैं और गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.
Leave a Reply