मशहूर धारावाहिक रामायण में रावण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का 82 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्मे अरविंद त्रिवेदी ने अपना करियर रंगमंच से शुरू किया. इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम किया.
अरविंद त्रिवेदी को सबसे ज्यादा लोकप्रियता रामायण में रावण के किरदार से मिली. अरविंद त्रिवेदी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. अरविंद त्रिवेदी के निधन की पुष्टि उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने की.
अरविंद त्रिवेदी 40 से ज्यादा साल तक एक्टिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे. इस दौरान उन्हें कई अवार्ड और पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. अरविंद त्रिवेदी के निधन पर रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद अनिल फिरोजिया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी.
बुधवार को दहानुकरवाड़ी श्मशान घाट मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि अरविंद त्रिवेदी ने कई सालों तक गुजराती सिनेमा में भी काम किया. उनकी गुजराती दर्शकों के बीच लोकप्रियता बहुत ज्यादा थी. उन्होंने 300 से ज्यादा हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया. अरविंद त्रिवेदी ने अभिनय के अलावा राजनीति की दुनिया में भी अपनी किस्मत अजमाई.
Leave a Reply