बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. राज कुंद्रा की वजह से शिल्पा शेट्टी भी मुश्किलों में घिर गई हैं. राज कुंद्रा को पॉ’ र्न फिल्मों का कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया और उनकी हिरासत की समय सीमा बढ़ा दी गई है. ऐसे में अब शिल्पा शेट्टी के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में वापसी की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. अब इस शो में उनकी जगह किसी नए मेहमान रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया को बुलाने की तैयारी हो चुकी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी को यह जानकारी दे दी गई है कि अब उन्हें सुपर डांसर चैप्टर 4 की शूटिंग पर आने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि शिल्पा शेट्टी की फिल्म हंगामा 2 कुछ दिन पहले ही ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास तवज्जो नहीं दी.
शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही शूटिंग पर नहीं गईं. मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शो के निर्माताओं को चैनल प्रबंधन ने शिल्पा शेट्टी को शो से दूर रखने के लिए कहा है, ताकि शो और चैनल पर शिल्पा शेट्टी की वजह से कोई बुरा असर ना पड़े.
शिल्पा शेट्टी की छवि उनके पति राज कुंद्रा की वजह से बेहद खराब हो गई है और लोग सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. पुलिस इस मामले में शिल्पा शेट्टी पर भी शक कर रही है. पुलिस यह मान कर चल रही है कि राज कुंद्रा के काले कारोबार में शिल्पा शेट्टी भी शामिल हो सकती हैं. पुलिस का यह भी कहना है कि शिल्पा शेट्टी को शुरुआत से ही पूरे काले कारनामे की जानकारी थी, जिसको लेकर सबूत भी मिले हैं.
Leave a Reply