हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया. दिलीप कुमार की मौत की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उन्होंने गुरुवार को सुबह 7:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. अपनी मौत के बादवह अपनी पत्नी के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 85 मिलियन डॉलर है, जिसकी भारतीय करंसी में कीमत लगभग 627 करोड़ रुपए है. दिलीप कुमार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले अभिनेता थे, जिन्होंने 1950 के दशक में अपनी फीस के रूप में 1 लाख रुपये चार्ज किए थे.
वह बेहद सादगी से जिंदगी जीते थे. हर कोई उनके व्यक्तित्व का मुरीद था. उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ से नवाजा गया. वह 2000 से राज्यसभा के सदस्य हैं.
Leave a Reply