विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में भी शुमार हैं. विराट कोहली शाही तरीके से अपनी जिंदगी जीते हैं. उन्हें महंगी गाड़ियों का भी बहुत शौक है. विराट के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है. विराट काफी समय से ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है. यह फोटो विराट की पुरानी ऑडी कार की है, जो महाराष्ट्र के पुलिस स्टेशन में धूल फांक रही है. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर विराट की यह कार पुलिस स्टेशन कैसे पहुंची.
दरअसल, जब ऑडी इंडिया ने जब R8 मॉडल लॉन्च किया था, तब विराट ने अपनी इस पुरानी ऑडी कार को महाराष्ट्र के सागर टक्कर नामक एक शख्स को बेच दिया था. विराट ने यह कार 2.5 करोड़ रुपए में बेची थी जिसके बाद से विराट का इस कार से कोई लेना-देना नहीं रहा.
विराट से कार खरीदने वाले सागर टक्कर किसी घोटाले में संलिप्त पाए गए थे, जिस वजह से उनकी संपत्ति और कारों को जब्त कर लिया गया. जब पुलिस ने सागर के घर पर छापा मारा था तो यह कार वहां से जब्त कर ली थी. इसी वजह से यह कार पुलिस स्टेशन में पड़ी हुई है. हालांकि इससे विराट कोहली का कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि वह पहले ही इस कार को बेच चुके हैं.
Leave a Reply