मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी कमी आई है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. पिछले 38 दिनों में पेट्रोल की कीमत में दूसरी बार कमी आई है. जबकि एक भी बार दाम बढ़े नहीं है. पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 101.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि,क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट आई है, जिस वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती हो रही है. आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में 17 जुलाई को बढ़ोतरी हुई थी. कुछ राज्यों में तो पेट्रोल ₹100 प्रति लीटर के पास पहुंच गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी हो रही है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के हिसाब से हर रोज तय की जाती हैं. हर रोज भारत पेट्रोलियम. हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल जैसी तेल कंपनियां विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट करती हैं.
आप SMS के जरिए घर बैठे ही अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं. आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेज दें. इसके बाद आपको एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दामों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
जानिए देश के बड़े शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.49 88.92
मुंबई 107.52 96.48
कोलकाता 101.82 91.98
बेंगलुरु 104.98 94.34
लखनऊ 98.56 89.29
पटना 103.99 94.75
Leave a Reply