बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनस से शादी की है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी फैंस को भी बहुत पसंद आती है. हालांकि प्रियंका और निक की उम्र में काफी ज्यादा अंतर है. प्रियंका शादी के बाद यूएस में ही सेटल हो गई है.
प्रियंका अक्सर अपने ससुराल वालों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. प्रियंका का उनकी सास के साथ बहुत ही करीबी रिश्ता है. प्रियंका अपनी सास डेनिस से बिल्कुल मां की तरह ही प्यार करती हैं. पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रियंका और उनकी सास डेनिस के बीच उम्र का फासला कितना है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा 37 साल की हैं, जबकि उनकी सास डेनिस केवल 54 साल की हैं. दोनों की उम्र में बस 16 साल का ही अंतर है. इन दोनों को देखकर कोई यह नहीं कह पाएगा कि यह दोनों सास-बहू हैं, बल्कि इन दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों देवरानी-जेठानी हैं.
डेनिस आज भी बहुत खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. वह स्टाइल के मामले में प्रियंका चोपड़ा को कड़ी टक्कर देती है. दोनों सास-बहू काफी मस्ती करती हुई नजर आती हैं. जबकि प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक से 10 साल बड़ी हैं.
Leave a Reply