![Picsart_22-01-06_15-41-16-692](https://media14live.com/wp-content/uploads/2022/01/Picsart_22-01-06_15-41-16-692-scaled.jpg)
बॉलीवुड में अक्सर रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं कोई किसी का बॉयफ्रेंड बन जाता है तो कोई किसी से शादी कर लेता है ऐसे में बॉलीवुड में कई ऐसे लोग भी हैं जो बिना शादी किए लिव-इन में रहना शुरू कर देते हैं आज इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताने जा रहे हैं ऐसे सेलिब्रिटीज के नाम जो कि लंबे समय से लिव-इन में रह रहे हैं लेकिन आज तक शादी नहीं कि आइए जानते हैं कौन है वह कपल
अंकिता लोखंडे और विकी जैन
हालांकि इन दोनों ने दिसंबर में अपनी शादी कर ली है लेकिन बहुत लंबे समय से यह दोनों लिव इन रिलेशनशिप में कपल की तरह रह रहे थे इन दोनों ने करीबन 3 साल पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहना शुरू किया था।
राहुल देव और मुग्धा गोडसे
राहुल देव और मुग्धा गोडसे को तो आप सभी जानते होंगे इन दोनों बहुत ही चर्चित नामों में से एक है यह दोनों बहुत लंबे समय से एक साथ लिव-इन में रह रहे हैं लेकिन आज तक शादी नहीं की।
दिव्या और वरुण सूद
रियलिटी कपल्स कहे जाने वाले दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद को कौन नहीं जानता हाल ही में दिव्या अग्रवाल ने बीग बॉस ott जीती है यह दोनों भी एक साथ लिव-इन में रहते हैं लेकिन आज तक शादी नहीं की।
जैस्मीन भसीन और अली गोनी
बिग बॉस के फेमस कपल्स में से एक जैस्मिन भसीन और अली गोनी को कौन नहीं जानता इन दोनों ने बिग बॉस में बहुत सुर्खियां बटोरी थी लेकिन आपको बता दें कि यह दोनों भी लिव-इन में रहते हैं लेकिन आज तक शादी नहीं की।
श्रीजीता डे और माइकल
श्रीजीता डे को कौन नहीं जानता उतरन सीरियल से लाइमलाइट में आई श्रीजिता डे भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में ही रहती है इस बात का खुलासा करोना के दौरान लॉकडाउन में ही हो गया था।
Leave a Reply