देश भर में ट्रैफिक नियमों को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. सरकार नए मोटर व्हीकल एक्ट को फॉलो करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाना गलत है. ऐसे में आपके ऊपर जुर्माना भी लग सकता है. लेकिन एक शख्स ऐसा है जो बिना हेलमेट के कहीं भी घूमता है और पुलिस भी उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर पाती. इस शख्स की समस्या सुनकर पुलिस भी हैरान रह जाती है.
सोशल मीडिया पर एक युवक की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, गुजरात के छोटे उदयपुर के रहने वाले जाकिर मेमन बिना हेलमेट के ही सड़कों पर घूमते हैं. पुलिस ने कई बार उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की है. लेकिन पुलिस को जब उनकी समस्या का पता चलता है तो वह कुछ नहीं कर पाती.
जाकिर मेमन का सिर इतना बड़ा है कि कोई भी कंपनी इतना बड़ा हेलमेट नहीं बनाती. इसी वजह से पुलिस जाकिर मेमन के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर पाती. जाकिर मेमन को हाल ही में पुलिस ने पकड़ लिया था. लेकिन जब उन्होंने अधिकारियों को अपनी समस्या बताई तो उन्हें छोड़ दिया गया.
जाकिर मेमन बताते हैं कि बचपन में उनका सिर इतना बड़ा नहीं था. वह हेलमेट पहनते थे. लेकिन 12 सालों से उनके साथ यह समस्या है. उनके साइज का हेलमेट नहीं मिलता है. सोशल मीडिया पर जब जाकिर के बारे में लोगों को पता चला तो लोग जमकर उनके मजे ले रहे हैं. लोगों का कहना है काश मेरा सिर भी इतना बड़ा होता. मुझे भी हेलमेट नहीं लगाना पड़ता.
Leave a Reply