महंगाई तेजी से बढ़ रही है. हर दिन किसी ना किसी चीज की कीमत बढ़ जाती है. इससे आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत मुश्किल हुई है. पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है, जिससे देश के मिडिल क्लास के लोगों में काफी गुस्सा भी है.
लोगों को एलपीजी गैस पर वैसे भी सब्सिडी नहीं मिल रही. ऊपर से गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होने से लोगों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ गई हैं. 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 859.50 रुपये हो गई है.
बता दें कि इसी साल 2021 में एलपीजी गैस सिलेंडर 165.50 रुपये महंगा हुआ था. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नॉन सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 897.50 रुपये में मिलेगा. वहीं अहमदाबाद में गैस सिलेंडर की कीमत 866.50 रुपये हो गई है. जबकि चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 875.50 रुपये और कोलकाता में 886 रुपये हो गई है.
Leave a Reply