इन महंगे स्कूल में पढ़ते है बॉलीवुड स्टार के बच्चे, जाने एडमिशन और सालाना फीस

बॉलीवुड स्टार फिल्मों में काम करके ना सिर्फ फेमस होते हैं बल्कि बहुत पैसे भी कमाते हैं एक फिल्म के लिए यह स्टार करोड़ों रुपए लेते हैं इसके साथ-साथ ऐड के लिए भी इन सितारों को अच्छी खासी रकम मिलती है यह बात तो किसी से छुपी नहीं है कि बॉलीवुड के सितारे आज काफी आलीशान और लग्जरीयस लाइफ व्यतीत कर रहे हैं इनके लिए लाखों और करोड़ों रुपए खर्च करना कोई बड़ी बात नहीं होती है यही लाइफस्टाइल यह अपने बच्चे को भी देना ज्यादा पसंद करते हैं बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जिनके बच्चे इस समय स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं हर माता-पिता की तरह यह भी अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं हालांकि इन स्टार किड्स के स्कूल भी बड़े हाई-फाई होते हैं शायद आपकी कॉलेज की फीस भी उतनी ना हो जितनी इनके स्कूलों की फीस होती है तो आइए जानते हैं।

यह तो हम सभी जानते हैं कि पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक होता है भले ही आप किसी भी लाइन में अपना कैरियर बनाए पढ़ाई लिखाई किए बिना कुछ नहीं किया जा सकता ऐसे में बॉलिवुड स्टार्स भी अपने बच्चों को महंगे से महंगे स्कूलों में भर्ती करवाते हैं ताकि उन्हें पढ़ाई करने में कोई परेशानी ना हो स्कूलों द्वारा काफी भारी भरकम फीस भी वसूली जाती है।

धीरूभाई अंबानी स्कूल- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का आता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मशहूर बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी के नाम पर स्कूल खोला गया है इस स्कूल में बहुत बड़े बड़े घर के बच्चे पढ़ते हैं इस स्कूल की स्थापना 2003 को मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी ने किया था इस स्कूल में बॉलीवुड के काफी पॉपुलर सिलेब्रिटीज के बच्चे पढ़ते हैं।

मुंबई के न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का सालाना फीस इस प्रकार है एलकेजी से क्लास सेवंथ तक ₹170000 बताई जा रही है इसके अलावा क्लास 8th क्लास 10th आईसीएसई ₹448000 फीस बताई जा रही है।

इकोल मोड़ियाले वर्ल्ड स्कूल– यह मुंबई का जाना माना स्कूल माना जाता है यहां भी बहुत से बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के बच्चे पढ़ते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूल में अक्षय और ट्विंकल खन्ना के बच्चे पढ़ते हैं यहां के जी और नर्सरी की फीस ₹690000 है क्लास फर्स्ट से 10th तक ₹990000 इसके साथ ही 11th 12th का 1000000 ₹90000 की बताई जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*