पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 7 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के 3 बड़े खिताब जीते. धोनी के जीवन पर फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी बनी, जो खूब पसंद की गई. क्या आप जानते हैं कि धोनी ने खुद भी एक फिल्म में एक्टिंग की थी. लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी.
बता दें कि धोनी को 2010 में डेविड धवन की फिल्म हुक या क्रुक में काम करने का मौका मिला था, जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में केके मेनन और जेनेलिया डिसूजा भी थी. लेकिन यह फिल्म रिलीज क्यों नहीं हुई, इसकी वजह आज तक पता नहीं चली.
बता दें कि अपनी बायोपिक एमएस धोनी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने खुद ही यह कहा था कि वह एक्टिंग के क्षेत्र में हाथ आजमा चुके हैं. इस फिल्म में धोनी का रोल छोटा था. लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण था. यह फिल्म भी एक क्रिकेटर के जीवन पर ही आधारित थी.
Leave a Reply