नाम से ही किसी व्यक्ति की पहचान होती है. वैसे तो यह कहा जाता है कि किसी व्यक्ति का नाम उसके गुणों को प्रदर्शित करता है. लेकिन कई बार नाम की वजह से लोगों को समझने में धोखा हो जाता है. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां आती हैं, जिनका जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ. लेकिन उनके नाम की वजह से लोग उन्हें हिंदू समझ लेते हैं.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट वैसे तो हिंदू परिवार से हैं. लेकिन आपको शायद यह पता नहीं होगा कि उनकी मां सोनी राजदान मुस्लिम परिवार से आती हैं.
तब्बू
तब्बू को लोग हिंदू समझते हैं. लेकिन उनका असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है और उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में ही हुआ है.
रीना रॉय
70-80 के दशक की जानी-मानी अदाकारा रीना रॉय को लोग हिंदू समझ लेते हैं. लेकिन उनका असली नाम सारा अली है और वह मुस्लिम धर्म से आती हैं.
मधुबाला
मधुबाला का जन्म तो मुस्लिम परिवार में ही हुआ था और उनका असली नाम मुमताज बेगम जहां देहलवी था. लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम मधुबाला कर लिया.
मीना कुमारी
मीना कुमारी की अदाकारी का हर कोई दीवाना हुआ करता था. मीना कुमारी भी मुस्लिम परिवार में जन्मीं. उनका असली नाम महजबीं बानो था.
मान्यता दत्त
मान्यता दत्त संजय दत्त की पत्नी हैं और उनके नाम की वजह से लोग उन्हें हिंदू समझते हैं. लेकिन मान्यता असल में मुस्लिम हैं और उनका असली नाम दिलनवाज है.
Leave a Reply