रिक्शा चालक के बेटे को स्कूल में कूड़ा उठाते वक्त आया Idea, बना डाली कूड़ा उठाने वाली मशीन

यूपी के मथुरा के दसवीं के छात्र ने ऐसा कमाल कर दिया जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. स्कूल में सफाई के दौरान उसे कूड़ा उठाते हुए एक आईडिया आया और उसने कूड़ा उठाने वाली मैनुअल मशीन तैयार कर दी, जिसकी तारीफ राष्ट्रपति ने भी की.

सिकांतो मंडल पिछले 15 साल से मथुरा के नगला शिवजी में रहते हैं. लेकिन वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के कोदला के रहने वाले हैं. उनके पिता रिक्शा चलाते हैं. सिकांतो 10वीं तक जयगुरुदेव बाल्य बालक विद्यादान उच्चतर माध्यमिक स्कूल से पढ़े हैं. वह पढ़ाई में बहुत तेज हैं.

उनके स्कूल के टीचर ने बताया कि हमारे स्कूल में लड़कियां झाड़ू लगाती हैं और लड़के कूड़ा उठाते हैं. हमने ऐसी गाड़ी बनाई है जिसमें मस्ती करते हुए कूड़ा उठाया जा सकता है, जिसे बनाने में लगभग 6 महीने लगे. इस प्रोजेक्ट को जापान की एक कंपनी ने देखा और 7 दिन के लिए सिकांतो को बुला रही है. उन्हें 3 दिन राष्ट्रपति भवन में रहने का मौका भी मिला. उनका यह प्रोजेक्ट वहां देखा गया और काफी तारीफ हुई.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*