22 साल के सफीन हसन देश के सबसे युवा आईपीएस अधिकारी बने. गुजरात के कडोदरा गांव के रहने वाले सफीन को जामनगर में पहली पोस्टिंग मिली. हालांकि उनके लिए आईपीएस अधिकारी बनने तक का सफर बहुत ही मुश्किल रहा. उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा. सफीन के माता-पिता नसीमबानू और मुस्तफा हसन डायमंड की एक यूनिट में काम करते थे.
सफीन के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थी. उनकी मां ने अपने बेटे को पढ़ाने के लिए रेस्तरां और शादियों में रोटी बनाने का काम भी किया. हालांकि उनको बिजनेसमैन और सोसाइटी से काफी सपोर्ट मिला, जिसकी बदौलत वह अपना सपना पूरा करने में कामयाब हुए.
सफीन ने यूपीएससी परीक्षा में 570वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने आईपीएस बनने के लिए क्वालीफाई कर लिया था. लेकिन वह आईएएस बनना चाहते थे. उन्होंने बताया कि वह परीक्षा में दोबारा बैठे, लेकिन परीक्षा क्लियर नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्होंने निर्णय किया कि वह आईपीएस ऑफिसर के रूप में ही अपना कैरियर जारी रखेंगे. अब वह सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Leave a Reply