
उत्तर प्रदेश से एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक ससुर ने अपने बेटे की पत्नी से शादी कर ली और इस बात का किसी को पता तक नहीं चला. 4 साल पहले तक दोनों रिश्ते में ससुर-बहू थे, लेकिन अब पति-पत्नी हो गए हैं. पुलिस ने पूर्व पति की शिकायत पर दोनों को पकड़ लिया. लेकिन पुलिस को उन्हें छोड़ना पड़ा. जब दोनों ने कोर्ट में अपनी शादी के कागजात दिखाए तो पता चला कि युवक शादी के समय नाबालिक था.
बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दबतोरी चौकी क्षेत्र से सामने आया है. कुछ दिनों पहले एक युवक ने बिसौली पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी शादी 2016 में वजीरगंज क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. दोनों साल भर साथ रहे. लेकिन उसके बाद उसकी पत्नी और उसके पिता कहीं चले गए.
वह दोनों को तलाश रहा था. लेकिन सालों बाद उसे यह पता चला कि वह दोनों चंदौसी में रह रहे हैं. युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज की तो पुलिस ने पिता और पत्नी को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि शादी के वक्त उसका पति नाबालिग था और वह अपनी मर्जी से अपने ससुर के साथ गई थी.
बाद में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. अब उसका ससुर से 2 साल का बेटा है. दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़का मजदूरी करता है और ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है. पति-पत्नी का रिश्ता अब मां-बेटे में बदल चुका है.
Leave a Reply