फिल्म शेरशाह रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित है जो कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है, जबकि अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा की भूमिका अदा की है. शेरशाह के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मोटी फीस चार्ज की. बाकी सितारों की फीस भी बहुत ज्यादा है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा– सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाने के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये की फीस ली. दर्शकों को विक्रम बत्रा के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत ज्यादा पसंद भी आ रहे हैं. लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
कियारा आडवाणी- कियारा आडवाणी ने फिल्म में डिंपल चीमा की भूमिका निभाने के लिए चार करोड़ रुपए वसूले हैं. हालांकि उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है और लोग उनको बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
पवन चोपड़ा– पवन चोपड़ा ने इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता की भूमिका निभाई है और उन्हें इस किरदार के लिए 50 लाख रुपए की फीस मिली.
शिव पंडित– फिल्म में शिव पंडित ने लेफ्टिनेंट संजीव जिमी जामवाल का किरदार निभाया है. उनके किरदार को भी बहुत पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के लिए उन्होंने 45 लाख रुपए की फीस ली है.
मीर सरवर– इस फिल्म में मीर सरवर ने आतंकवादी हैदर की भूमिका निभाई है और इस किरदार के लिए उन्होंने 25 लाख रुपए की फीस ली. लेकिन उनकी एक्टिंग बहुत ही जबरदस्त है.
अनिल चरणजीत– अनिल चरणजीत ने फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के दोस्त नायब सूबेदार बंसी लाल की भूमिका निभाई है जिसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपए फीस ली है.
निकितिन धीर– निकितिन धीर ने फिल्म में मेजर अजय सिंह का किरदार निभाने के लिए 35 लाख रुपए की फीस ली है. लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया.
Leave a Reply