
लमान खान के शादी का तो फैंस सालों से इंतजार कर रहे हैं ना सिर्फ फैंस बल्कि सलमान खान के करीबी भी सलमान खान के शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सलमान खान की शादी मीडिया के लिए हमेशा हॉट टॉपिक रहा है सलमान खान की लगभग सभी इंटरव्यू में उनसे शादी को लेकर सवाल किया ही जाता है लेकिन हमेशा सलमान खान शादी के सवाल को इनकार कर देते हैं सलमान खान ने अपनी जिंदगी के 56 साल पूरे कर लिए हैं और आज भी कुंवारे हैं हालांकि सलमान खान का नाम बहुत ही एक्ट्रेसेस से जुड़ता रहा लेकिन उन्होंने आज तक शादी नहीं की।
सलमान खान कर सकते हैं 17 साल छोटी लड़की से शादी।
हमेशा ही सलमान खान का नाम किसी ना किसी से जुडते रहते ही हैं वह चाहे ऐश्वर्या राय हो या कैटरीना कैफ या यूलिया सलमान खान का नाम और किसी ना किसी के साथ तो जोड़ा ही जाता है लेकिन हाल ही में सलमान खान का नाम एक नई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है जो कि उनसे लगभग 17 साल छोटी है आइए जानते हैं उसके बारे में।
पिता सलीम को आई है पसंद
बताया जा रहा है कि हॉलीवुड की एक्ट्रेस समांथा लॉकवुड और सलमान खान जल्द ही शादी कर सकते हैं और वह समांथा लाकवुड ही है जो कि पिता सलीम खान को भी काफी पसंद आ गई है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान से लगभग 17 साल छोटी है समांथा लॉकवुड और सलमान खान के घर की बहू भी बन सकती है हालांकि सोशल मीडिया में सलमान खान के पिता सलीम खान और समांथा की तस्वीरें वायरल हो चुकी है जिसके बाद से ही यह आकलन लगाया जा रहा है कि समांथा से सलमान शादी कर सकते हैं।
समांथा ने खुद शेयर की है फोटोस।
असल में समांथा ने खुद ही अपने सोशल मीडिया हैंडल में सलीम खान के साथ वाली फोटो को शेयर किया है हालांकि अभी सलमान खान या उनके परिवार में से किसी ने भी इस बात का जिक्र बिल्कुल ही नहीं किया है कि समांथा और सलमान का क्या रिश्ता है सलमान खान की शादी समांथा से हो भी रही है या नहीं यह सिर्फ फैंस के द्वारा आकलन लगाया जा रहा है।
सलमान खान बिजी है टाइगर 3 के शूटिंग में।
अभी सलमान खान के फैंस टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है और सलमान खान इसी फिल्म के शूटिंग में बहुत दिन से बिजी हैं अभी कुछ दिन पहले सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग को दूसरे देश में कंप्लीट करके वापस आए हैं और अब भारत के शेड्यूल को पूरा कर रहे हैं
Leave a Reply