छोटे बच्चे बहुत ही नाजुक होते हैं और उनकी विशेष देखभाल करनी पड़ती है. छोटे बच्चों को एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ा जा सकता. अगर उनका ध्यान ना रखा जाए तो उनकी जान तक जा सकती है. बच्चे को चोट ना लग जाए, इस बात का भी ध्यान माता-पिता को रखना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको उस लापरवाह माता-पिता के बारे में बता रहे हैं, जिनकी बुरी आदत के चलते उनकी 19 महीने की बेटी की मृत्यु हो गई.
माता-पिता को टीवी देखने और गेम खेलने की बुरी लत लगी हुई थी. माता-पिता रात भर टीवी देखने और मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त रहे और उन्हें इस बात का पता तक नहीं चला कि कब उनकी मासूम बेटी बेड पर से नीचे गिर कर मर गई. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो इस बात का भी खुलासा हुआ कि बच्ची मरने से पहले 3 दिनों से भूखी थी.
यह मामला स्कॉटलैंड के Airdrie से सामने आया है. मृत बच्ची का नाम कियारा कोनरॉय था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि माता-पिता रात भर टीवी देखते रहे और बच्ची दूसरे कमरे में थी. जब माता-पिता अगले दिन 3 बजे सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी बच्ची के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी.
कोर्ट ने इस मामले में बच्ची के पिता को दोषी करार दिया और मां पर भी काफी गंभीर इल्जाम लगे. लेकिन कोर्ट ने मां को बरी कर दिया. सोशल मीडिया पर इस कपल की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब बच्चों की देखभाल नहीं कर सकते तो उन्हें जन्म ही क्यों देते हैं.
Leave a Reply