भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के कई पदों पर 2000 से ज्यादा भर्तियां निकाली हैं. यह भर्तियां ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों पर होनी है. 10वीं पास अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाना होगा.
यह भर्तियां पश्चिम बंगाल सर्किल में होनी है और आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त से बढ़ाकर 22 अगस्त कर दी गई है. यह भर्तियां शाखा पोस्ट मास्टर, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर और डाक सेवकों के पद के लिए साइकिल तीन के तहत हो रही हैं. कुल 2357 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों का दसवीं पास होना जरूरी है. उन्हें अंग्रेजी, गणित के अलावा स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए. उम्मीदवार की उम्र 20 जुलाई 2021 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. लेकिन आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाएगा.
वेतनमान
बीपीएम – 12,000 रुपये से 14,500 रुपये,
एबीपीएम या डाक सेवक- 10,000 रुपये से 12,000 रुपये.
Leave a Reply