जब भी कोई चीज खरीदनी या बेचनी होती है तो नोट के जरिए लेन-देन होता है. लेकिन यही नोट या सिक्के आपको लखपति भी बना सकते हैं. कुछ ऐसे वेबसाइट हैं जहां पुराने नोटों की बोली लग रही है और यह नोट मोटी रकम में बिक रहे हैं. 10 रुपये का एक नोट आपको 45 हजार रुपए तक दिला सकता है.
अगर आपको भी यूनिक और पुराने नोट रखने का शौक है तो आपके लिए यह खबर बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. बहुत से लोग इन लकी नोटों को खरीदने के लिए तैयार रहते हैं और लाखों रुपए चुका देते हैं. दिनों दिन इसी वजह से पुराने नोट की कीमत ऑनलाइन मार्केट में तेजी से बढ़ रही है.
1943 के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर सीडी देशमुख के साइन वाले 10 रुपये के नोट की कीमत ₹45000 मिल रही है. अगर आपके पास 786 अंक वाला नोट है तो आपको कई गुना ज्यादा रकम मिल सकती है. ₹2 के पुराने नोट की भी बहुत ज्यादा डिमांड है. खासकर नोट का रंग गुलाबी है, उसको लोग तरस रहे हैं. अगर इस नोट में 786 लिखा है तो और सोने पर सुहागा है.
आप ऐसे नोटों को कॉइन बाजार, क्लिकइंडिया, इंडियन ओल्ड कॉइन जैसी वेबसाइट पर जाकर नीलाम कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले सेलर के रूप में रजिस्टर करना होगा और इन नोटों या सिक्कों की तस्वीरें अपलोड करनी होगी. जो लोग नोटों को खरीदने के लिए इच्छुक होंगे, वह आपसे संपर्क करेंगे.
Leave a Reply