सपने पूरा करना लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन कुछ लोग अपने सपनों को लेकर इतने जुनूनी होते हैं कि जब तक वह अपने सपने पूरे नहीं कर लेते तो हार नहीं मानते. दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने नौकरी करते हुए लगातार कोशिश की और यूपीएससी परीक्षा में पास होकर एसीपी बनकर सबके लिए मिसाल कायम की.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गांव आजमपुर दहपा के रहने वाले फिरोज आलम ने पहले 10 साल तक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी की और फिर ACP बन गए. फिरोज आलम ने पिछले ही साल यूपीएससी की परीक्षा पास की और उन्हें दानिप्स कैडर मिल गया और वह दिल्ली पुलिस में एसीपी बन गए.
1 अप्रैल से दिल्ली के झरौंदा क्षेत्र में स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई, जो मार्च महीने तक चलेगी. इसके बाद उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद एसीपी के पद पर तैनात हो जाएंगे. फिरोज 10-11 साल तक दिल्ली पुलिस में काम कर रहे थे.
फिरोज दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर मनीष कुमार यादव को अपना आइडल मानते हैं. वह कहते हैं कि हमारी दोस्ती हमेशा रहेगी. लेकिन ड्यूटी के दौरान अनुशासन का पालन जरूर किया जाएगा. फिरोज की पहली पसंद तो आईएएस और आईपीएस थी. लेकिन उन्होंने उसके बाद दानिप्स सर्विसेज और आईआरएस को प्राथमिकता दी. उन्हें उनकी रैंक के अनुसार ही दानिप्स कैडर मिला.
Leave a Reply