100 की उम्र में अनाथ पोता-पोती का पेट भरने के लिए रोज 200 किलो सब्जी लादकर घूमता है बुजुर्ग

एक सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे और अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे. यह वीडियो 100 साल के हरबंस सिंह का है. लेकिन इस उम्र में भी वह रिक्शे पर आलू और प्याज लादकर गली-गली बेचने जाते हैं. हरबंस सिंह पंजाब के मोंगा के रहने वाले हैं. वह इस उम्र में सब्जियां इसलिए बेच रहे हैं, ताकि अपनी अनाथ पतियों को पढ़ा सके और उनका पेट भर सके.

हरबंस के पोता-पोतियों के पिता की मृत्यु हो गई जिसके बाद मां भी उन्हें छोड़ कर चली गई. हरबंस जब 27 साल के थे तो उनका परिवार विभाजन के बाद लाहौर के गांव को छोड़कर भारत में आकर रहने लगा. उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक बेटा सालों पहले ही परिवार से अलग हो गया. जबकि दूसरे बेटे की 2 साल पहले मौत हो गई. इसके कुछ समय बाद उसकी पत्नी भी दोनों बेटियों को छोड़कर कहीं चली गई.

तब से लेकर आज तक हरबंस अपनी पोतियों की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. वह हर रोज 200 किलो आलू और प्याज रिक्शे पर लादकर गली गली में घूम कर बेचते हैं. उन्होंने 18 साल तक पट्टेदार का काम किया. लेकिन 40 साल पहले वह सब्जियां बेचने लगे. लेकिन जब उनके बेटे कमाने लायक हो गए तो उन्होंने यह काम छोड़ दिया. पर उन्हें कहां पता था कि उनके ऊपर 100 साल की उम्र में मुसीबतों का पहाड़ टूट जाएगा और उन्हें फिर से यह काम करना पड़ेगा.

हरबंस कहते हैं कि जब तक मैं जीवित हूं अपने पोता-पोतियों के लिए काम करता रहूंगा और किसी के आगे भी भीख नहीं मांगूंगा. वीडियो वायरल होने के बाद बहुत से लोग उनकी मदद के लिए आगे आए. पंजाब के मुख्यमंत्री ने हरबंस को तत्काल 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई. इसके अलावा उनके पोते-पोतियो को मुफ्त शिक्षा देने की भी घोषणा की.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*