
आज हम आपको 21 साल की श्रद्धा धवन के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में डेयरी फार्मिंग शुरू की थी और आज वह हर महीने 6 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करती है. श्रद्धा महाराष्ट्र के अहमदनगर से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित निघोज गांव की रहने वाली है. वह पिछले 10 साल से डेयरी फार्मिंग का काम संभाल रही है. वह खुद ही दूध निकालती हैं और घर-घर जाकर दूध की डिलीवरी भी खुद करती है. श्रद्धा भैंसों की देखभाल भी खुद ही करती हैं.
श्रद्धा के पिता भी डेयरी फार्मिंग का काम करते थे. इसी वजह से श्रद्धा को बचपन से ही इन सब कामों को करने का शौक था. एक दिन जब श्रद्धा के पिता की तबीयत खराब हो गई तो उनके डेयरी फार्मिंग के बिजनेस पर बुरा असर पड़ने लगा. श्रद्धा के पिता के डेयरी फार्म में धीरे-धीरे भैंसों की कमी होने लगी. एक दिन ऐसा आया जब उनके पास केवल एक ही भैंस बची और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई.
तब श्रद्धा ने पिता की मदद करने के लिए डेयरी फार्मिंग का बिजनेस संभाल लिया. उन्होंने दिन रात मेहनत की और कुछ ही समय में उन्होंने चार से पांच भैंस खरीद ली. उस समय वह केवल 11 साल की थी. धीरे-धीरे करके श्रद्धा 80 से ज्यादा भैंसों का फार्म चलाने लगी, जिससे आज उनकी 6 लाख रुपये महीना से ज्यादा की कमाई होती है. हालांकि इस वजह से उन्हें लोगों के ताने सुनने पड़ते थे. लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ता था.
श्रद्धा डेयरी फार्मिंग का काम करने के अलावा अपनी पढ़ाई भी करती थी. श्रद्धा ने 2015 में अच्छे अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास की. फिलहाल वह फिजिक्स में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही है. उनका भाई डेयरी फार्मिंग का कोर्स कर रहा है. हर रोज श्रद्धा के फार्म से लगभग 450 लीटर दूध निकलता है. 20 भैसों का दूध श्रद्धा अकेले ही निकाल लेती हैं.
Leave a Reply