12 साल की उम्र खेलने-कूदने की होती है. इस उम्र के बच्चों को ज्यादा समझ भी नहीं होती. लेकिन आज हम आपको उस बच्चे के बारे में बता रहे हैं, जो 12 साल की उम्र में कंपनी का सीईओ बन गया. हम बात कर रहे हैं अद्वैत ठाकुर की जो मुंबई के रहने वाले हैं. अद्वैत ने 9 साल की उम्र में ही खुद की वेबसाइट लॉन्च कर दी थी. उन्होंने बालिग होने से पहले ही अपनी कंपनी खोली थी. आज वह एक कंपनी के सीईओ हैं.
अद्वैत के पिता रविंद्र ठाकुर एक आईटी इंजीनियर है. अद्वैत के पिता घर पर कंप्यूटर पर कोडिंग का काम करते थे, जिस वजह से अद्वैत के मन में भी कोडिंग सीखने की इच्छा हुई. 6 साल की उम्र में ही उन्होंने कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज लेनी शुरू कर दी थी. धीरे-धीरे उन्हें कंप्यूटर का काफी अच्छा ज्ञान हो गया, जिसके बाद 9 साल की उम्र में उन्होंने एक वेबसाइट बनाई. यह वेबसाइट उन्होंने इंटरनेट सॉल्यूशन देने के लिए बनाई थी. उनकी यह वेबसाइट बहुत ज्यादा फेमस हो गई.
बाद में उन्हें वेबसाइट के जरिए 2 क्लाइंट मिल गए. दोनों क्लाइंट के लिए अद्वैत ने फ्री में डिजिटल मार्केटिंग का काम किया, जिसे बहुत पसंद किया गया. इसके बाद अद्वैत ने प्रोग्रामिंग से जुड़ी किताबें पढ़ी और बहुत ज्यादा नॉलेज हासिल की. इस तरह वह वेबसाइट के सीईओ बन गए और उन्हें मार्केटिंग का काम मिलता गया.
हालांकि उनकी उम्र की वजह से कोई भी उन्हें काम नहीं देना चाहता था. लेकिन एक विदेशी फाइनेंस कंपनी ने उन्हें वेब पोर्टल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी और इसके बदले उन्हें $400 मिले. बाद में उन्होंने एपेक्स इंफोसिस इंडिया नामक कंपनी लॉन्च की. उस समय वह केवल 12 साल के थे. एपेक्स इंफोसिस इंडिया एक मान्यता प्राप्त डौमेन है. आज Apex Infosys India की गिनती देश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में होती है.
Leave a Reply