1500 रुपए में बिकता है ये आम, वजन है 3 किलो और खाने में भी है स्वादिष्ट

मध्य प्रदेश का काठीवाड़ा नूरजहां आम के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा. यह आम दुर्लभ किस्म के आमों में से एक माना जाता है, जिसका वजन 3 से 3.5 किलो तक होता है. यह आम 1 फुट तक लंबा हो सकता है. इस किस्म के उत्पादकों का मानना है कि यह आम सैकड़ों साल पहले अफगानिस्तान से गुजरते हुए मध्य प्रदेश पहुंचा.

इस किस्म के सबसे प्रसिद्ध आम नूरजहां मैंगो फार्म से आते हैं, जिसका स्वामित्व और प्रबंधन शिवराज सिंह जादव के पास है. शिवराज सिंह जादव ने बताया कि नूरजहां आम के पेड़ लगभग 50 फीट की ऊंचाई तक बढ़ते हैं और हर पेड़ में 100 से कम आम होते हैं.

पांच पेड़ों से लगभग 350 आम मिलते हैं, जो 500 से 1500 रुपए किलो की कीमत में बिकते हैं, जिससे हमें लाखों की कमाई होती है. उनके 16 एकड़ के बाग में 33 तरह के आम उगाए जाते हैं. यह आम काफी रसीले होते हैं और दिखने में केसर जैसे लगते हैं. इनका छिलका पतला होता है और बीज भी छोटा होता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*