![20210816_175126](https://media14live.com/wp-content/uploads/2021/08/20210816_175126.jpg)
1989 में फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज हुई थी जो उस समय बहुत हिट रही थी. इस फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री मुख्य भूमिका में थे. ये दोनों की ही डेब्यू फिल्म थी. इन दोनों की जोड़ी को बहुत ज्यादा पसंद किया गया. भले ही यह फिल्म काफी पुरानी हो. लेकिन आज भी लोगों को यह फिल्म देखने में अच्छी लगती हैय
हालांकि इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान भाग्यश्री रोने लगी थी. दरअसल, एक सीन में भाग्यश्री को सलमान से गले लगना था. इस सीन की शूटिंग से पहले वह रोने लगी थी. एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने बताया था कि जो उस फिल्म में दिखाया गया, वह उनकी असल जिंदगी में भी हुआ.
फिल्म में सलमान खान के गले लगने वाले सीन को फिल्माने से पहले वह बहुत रोई थीं. भाग्यश्री ने खुद इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी थी. भाग्यश्री इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हिमालय दासानी के साथ रिलेशनशिप में थी. वह हिमालय जी से प्यार करती थी और इस बारे में उनके घर वालों को भी पता चल गया था, जिस वजह से उनके घर वाले नाराज हो गए थे.
भाग्यश्री के घर वाले बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि उनकी शादी हिमालय दासानी से हो. लेकिन भाग्यश्री ने अपने परिवार की नहीं सुनी. 1990 में दोनों ने शादी कर ली. भाग्यश्री 17 साल की उम्र में ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और उन्होंने अपने पहले बच्चे को बालिग होने से पहले ही जन्म दे दिया था.
Leave a Reply