मध्यप्रदेश के जबलपुर में आम के बगीचे में आम की सुरक्षा के लिए मालिक ने 3 गार्ड्स और 9 कुत्ते लगा रखे हैं. यह बताया जा रहा है कि एक आम की कीमत लाखों में है. यह आम खास तौर पर जापान में पाया जाता है. लेकिन अब इसे मध्य प्रदेश के जबलपुर मे भी उगाया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, इस आम की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है. इसी वजह से बाग की सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं.
आमों की रखवाली के लिए 24 घंटे गार्ड्स और कुत्ते तैनात रहते हैं. बगीचे के मालिक ने बताया कि यह जापानी आम है जिसका नाम टाइयो नो टमैंगो है, जिसे एग ऑफ सन यानी सूर्य का अंडा भी कहा जाता है.
बता दें कि आमों की पहले चोरी हो चुकी है. इसी वजह से मालिक आमों की सुरक्षा के लिए इतना पैसा खर्च कर रहे हैं. यह आम जब पूरा पक जाता है तो लाल और पीला हो जाता है और इसका वजन लगभग 900 ग्राम तक पहुंचाता है. यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और इसमें रेशे भी नहीं पाए जाते.
2017 में जापान में इसकी लगभग 3600 डॉलर की बोली लगाई गई थी, जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत ढाई लाख रुपए होती है. बगीचे के मालिक ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में 4 एकड़ के बगीचे में आम के पौधे लगाए थे और आज भारतीय 14 हाइब्रिड तथा छह विदेशी किस्म के आम उनके बगीचे में होते हैं. भारत में इस आम की खेती और कहीं नहीं होती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन आमों की खूब मांग है.
Leave a Reply