कुछ लोगों को पुरानी चीजें सहेजने की आदत होती है, जिस वजह से लोग अक्सर उन्हें ताने भी मारते हैं. लेकिन यही आदत उनके लिए फायदेमंद भी साबित हो सकती है. अगर आप भी पुराने सिक्के इकट्ठा करने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है. अगर आपके पास 25 पैसे का सिक्का है तो आपकी रातों-रात किस्मत चमक सकती है और आप लखपति बन सकते हैं.
इन दिनों कई ऑनलाइन वेबसाइट्स पर सिक्कों की खरीद-बिक्री हो रही है. क्विकर वेबसाइट पर भी आप सिक्कों की खरीद बिक्री कर सकते हैं. हाल ही में 25 पैसे का एक सिक्का इस वेबसाइट पर डेढ़ लाख रुपए की कीमत में बिका है. अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई सिक्का है तो आप भी क्विकर पर जाकर उसकी नीलामी कर सकते हैं.
आपको इसके लिए सबसे पहले क्विकर वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको नियम और शर्तों के हिसाब से सिक्कों की तस्वीर अपलोड करनी होगी और डिटेल्स देनी होगी. आप इस तरह आप अपना सिक्का बेच पाएंगे.
हालांकि आरबीआई ने इस तरह के सिक्कों और नोटों को लेकर लोगों को अलर्ट भी किया था. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस तरह की वेबसाइट पर नोटों और दुर्लभ सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टियों के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है. इससे आरबीआई का कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
Leave a Reply