धरती पर कई ऐसी जगह भी है जिनके बारे में लोगों को पता नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं जहां 3 महीने तक सूरज की रोशनी नहीं पहुंचती और चारों तरफ अंधकार छाया रहता है. लेकिन अब गांव के लोगों ने रोशनी के लिए आर्टिफिशियल सूरज बना लिया है.
यह गांव इटली में है जिसका नाम विगनेला है. यह गांव चारों तरफ से पहाड़ों और घाटियों से घिरा हुआ है. यहां नवंबर से फरवरी तक खूब ठंड पड़ती है और सूरज की रोशनी भी नहीं पहुंचती, जिस वजह से अंधेरा रहता है. हालांकि सूर्य की रोशनी ना पहुंचने की वजह से इस गांव में खूब बीमारियां फैलती थीं.
लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता था. इसी वजह से अब इस गांव के लोगों ने रोशनी की व्यवस्था कर ली है. इस गांव के लोगों ने 2006 में 100000 यूरो खर्च कर 8 मीटर लंबी और 5 मीटर चौड़ी स्टील की शीट का निर्माण किया, जिस पर सूरज की रोशनी पड़ती है तो पूरे गांव में प्रकाश फैल जाता है.
दरअसल, इसके पीछे विज्ञान की तकनीक है. स्टील शीट पर लगा दर्पण दिन में 6 घंटे सूर्य के प्रकाश को प्रतिबिंबित करता है, जिससे गांव में अंधेरा नहीं होता. अब इस गांव के लोगों को ठंड के मौसम में भी 6 घंटे रोशनी मिल जाती है, जिससे वह जरूरी काम दिन में ही खत्म कर लेते हैं और उन्हें दिन और रात में फर्क भी पता चलता रहता है.
Leave a Reply