एक कार की कीमत इंश्योरेंस कंपनी के मुताबिक लगभग 3.5 लाख रुपये है. पानी भरने से कार खराब हो गई और उसे ठीक करवाया गया तो वर्कशॉप ने 8 लाख का बिल बना दिया. यह देखकर तो कार मालिक के होश उड़ गए. उनकी कार की कीमत इंश्योरेंस कंपनी की नजर में 3.5 लाख रुपये है. अब कार मालिक ने इंश्योरेंस कंपनी का दरवाजा खटखटाया है.
कार के मालिक का नाम मनोज नारंग है जो सहारनपुर की सुंदर विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. जब वह पीजीआई चंडीगढ़ से सहारनपुर वापस लौट रहे थे तो उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई और हाईवे किनारे गड्ढे में जाकर गिर गई. हालांकि अच्छी बात यह रही कि कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी. लेकिन कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार में पानी भर गया.
कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया और उसे टो करके वर्कशॉप तक लाया गया. जब अगले दिन मनोज वर्कशॉप पहुंचे तो उन्हें अनुमानित बिल का पता चला, जिसे जानकर उनके होश उड़ गए. दरअसल वर्कशॉप का अनुमानित बिल 8 लाख रुपये था. उनसे यह भी कहा गया था कि बिल 10 लाख रुपये तक जा सकता है.
मनोज ने इसके बाद तुरंत अपनी कार का इंश्योरेंस चेक किया तो पता चला कि इंश्योरेंस कंपनी के अनुसार, उनकी कार की कीमत 3.5 लाख रुपये है. यह देखकर मनोज भी हैरान रह गए. उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी का दरवाजा खटखटाया है. ऐसे मामलों में कई बार इंश्योरेंस कंपनियां अपने हाथ खड़ी कर देती है. लेकिन ज्यादातर मामलों में मालिक को कार की पूरी कीमत दे दी जाती है.
Leave a Reply