35 बार हुए फेल तो हर कोई उड़ाता था मजाक, लेकिन फिर IPS अधिकारी बन किया परिवार का सिर गर्व से ऊंचा

अगर बार-बार किसी काम में असफलता मिले तो हिम्मत टूट जाती है. लेकिन आज हम आपको आईपीएस अधिकारी विजय वर्धन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें 35 बार असफलता हाथ लगी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. आज वह आईपीएस अधिकारी के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं.

हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले विजय वर्धन ने 2013 में इलेक्ट्रॉनिक्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने की सोची. वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए और एक कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर लिया. हालांकि उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बहुत बार नाकामयाबी हाथ लगी.

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान ही उन्होंने हरियाणा पीसीएस, यूपी पीसीएस, एसएससी अलग-अलग प्रतियोगिताएं दी. लेकिन उन्हें हर परीक्षा में असफलता मिली. परीक्षा में असफल होने के बाद उनकी हिम्मत जवाब देने लगी थी. फिर भी उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी. लेकिन उन्हें 2014 और 2015 में यूपीएससी परीक्षा में भी असफलता ही देखने को मिली.

2016 की यूपीएससी परीक्षा में वह 6 अंकों से मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाए. 2017 में उन्होंने किसी तरह परीक्षा पास कर ली. लेकिन इंटरव्यू में फेल हो गए. 35 बार परीक्षा में असफल रहने के बाद उनके पड़ोसी भी मजाक उड़ाया करते थे और उन पर हंसते थे. लोग उन्हें परीक्षा को छोड़ देने की सलाह देने लगे. लेकिन विजय वर्धन ने हार नहीं मानी और 2018 में यूपीएससी परीक्षा दी. इस बार उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 104वीं रैंक हासिल की और वह आईएएस अधिकारी बन गए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*